8- मार्वन अटापट्टु
अटापट्टु, जोकि वनडे और टेस्ट में श्रीलंका के कप्तान भी रहे है, वो भी एक ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज़ रहे जो जयसूर्या के साथ सेकंड फ़िडल में खेले। उनका डैब्यू 20 साल की उम्र में 1990 में हुआ, लेकिन उनकी शुरुआत काफी फीकी रही।
उन्होंने शुरुआत एक 9वे नंबर के बल्लेबाज़ के रूप में की और 1996 तक वही खेलते रहे। 1997 के अंत में उन्होंने टेस्ट और वनडे में भारत के ओपनिंग करते हुए सेंचुरी लगाई। अटापट्टु का करियर 2007 में खत्म हुआ और उनके नाम 8,250 वनडे रन और 5,502 टेस्ट रन भी थे। जयसूर्या के साथ मिलकर उन्होंने 79 वनडे में 3,382 रन जोड़े।
Edited by Staff Editor