https://youtu.be/92zqspN3W2c
आधुनिक युग में किसी अन्य टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट से ज्यादा अंपायरिंग त्रुटियों को नहीं देखा गया। सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में कई गलतियाँ होते देखा गया और अधिकांश अवसरों पर, मेहमान टीम को नुकसान उठाना पड़ा। पहले दिन से ही चीजें बदल गयी थीं।
टेस्ट में कुल 11 विवादास्पद निर्णय थे और आठ भारतीयों के खिलाफ थे। सबसे बड़ी त्रुटियों में से एक स्टीव बकनर द्वारा दिया गया निर्णय था जब वह एंड्रू साइमंड्स को विकेट के पीछे इशांत शर्मा की गेंद पर शॉट लगा पाने में नाकाम रहे।
भारत की दूसरी पारी के दौरान राहुल द्रविड़ को तब आउट दिया गया जबकि गेंद ने उनके बल्ले को छूआ ही नहीं था। सबसे विवादास्पद फैसला गांगुली का दूसरी पारी में विकेट था जब बाएं हाथ के बल्लेबाज को क्लार्क द्वारा गली क्षेत्र में आउट दिया गया लेकिन रिप्ले ने दिखा दिया कि क्लार्क के कैच पकड़ने से पहले ही गेंद टप्पा खा चुकी थी। स्टीव बकनर और मार्क बेन्सन को अपने खेल में दिए गये निर्णय और उनके आचरण के लिए भारी आलोचना का सामना पड़ा।