#6. टीम द्वारा सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड:
साल 2003 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की पूरी टीम 18.4 ओवरों में 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका ने इस मैच को 4.4 ओवरों में ही जीत लिया था। इसके अलावा वर्ल्ड कप 1979 में कनाडा की टीम इंग्लैंड के खिलाफ और साल 2003 में नामीबिया की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।
#5. सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड:
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल और पाकिस्तान के एजाज़ अहमद के नाम दर्ज है। नाथन एस्टल ने वर्ल्ड कप में 22 मैच खेलते हुए 403 रन बनाए हैं और 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं जबकि एजाज़ अहमद 29 मैचों की 26 पारियों में 516 रन बनाए हैं और 5 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
Edited by Naveen Sharma