#4. सर्वाधिक बार लगातार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड:
कनाडा के खिलाड़ी निकोलस डी ग्रूट और केन्या के शेम एनगोचे सर्वाधिक 3 बार लगातार शून्य पर आउट हुए हैं। निकोलस डी ग्रूट साल 2003 में बांग्लादेश, केन्या और श्रीलंका के खिलाफ लगातार मैचों पर शून्य रन पर आउट हुए थे जबकि शेम एनगोचे साल 2011 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में लगातार आउट हुए थे।
# सर्वाधिक हार का रिकॉर्ड:
1983 से अपने वर्ल्ड कप यात्रा की शुरुआत करने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में ही ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हरा दिया था लेकिन अगले ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1983 से लेकर 2015 तक उन्होंने कुल 58 वर्ल्ड कप मैचों में हिस्सा लिया जिसमें उन्हें 42 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साल 2019 का वर्ल्ड कप 1983 के बाद से ऐसा पहला वर्ल्ड कप है जिसमें ज़िम्बाब्वे भाग नहीं ले रही है।