#2. सबसे अधिक मैचों में लगातार हार:
जिम्बाब्वे ने साल 1983 में वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सभी क्रिकेट दिग्गजों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद जिम्बाब्वे को 9 साल तक जीतने का इंतज़ार करना पड़ा। उनके लगातार हार का सिलसिला 1992 में आकर टूटा जब उन्होंने इंग्लैंड को एक 'लो-स्कोरिंग मैच' में हराया। इस बीच उन्हें 18 लगातार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था।
#1. टीम द्वारा सबसे कम रन रेट से बनाया गया स्कोर:
शुरुआती वर्ल्ड कप संस्करणों में 4 रन प्रति ओवर का रनरेट अच्छा रनरेट माना जाता था। अपना दूसरा वर्ल्ड कप खेलते हुए कनाडा की टीम ने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ 40.3 ओवरों में 45 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। कनाडा की टीम ने 1.11 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए थे। यह वर्ल्ड कप इतिहास में किसी टीम द्वारा सबसे कम रनरेट से बनाया गया स्कोर है।