टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के 10 अनचाहे रिकॉर्ड

बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शून्य का स्कोर

22

अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे क्रम पर रहने के बाबजूद सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम दर्ज है। दिलशान अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

इसके अलावा लगातार मैचों में शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड 6 खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं। ये सभी खिलाड़ी लगातार 3 मैचों में शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। सबसे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज कॉलिन स्मिथ के नाम दर्ज हुआ। वो नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 3 मैचों शुन्य का स्कोर बनाया।

इसके अलावा वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर, पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज, ज़िम्बाब्वे के कायल जार्विस, इंग्लैंड के मोईन अली और श्रीलंका के दासुन शनाका भी यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है।