टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के 10 अनचाहे रिकॉर्ड

मैच में सर्वाधिक अतिरिक्त रन

df

टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक मैच में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन बनने का कीर्तिमान 2007 विश्वकप के पहले मैच में बना। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस मैच में 400 से ज्यादा रन बने जबकि क्रिस गेल ने शतक और हर्शल 90 रन बनाए। इस मैच में अतिरिक्त रन मैच में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जस्टिन कैम्प के 46 रनों से ठीक पीछे थी।

इस मैच में कुल 45 अतिरिक्त रन बने जिसमें दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में 17 रन दिए जबकि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने 28 दिए। इस मैच में कुल 35 वाइड गेंदे फेंकी गई, यह भी एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 2 नो बॉल और 8 लेग बाई गए।

एक पारी में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन भी दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के मैच में ही आये हैं। 2008 में जोहान्सबर्ग में खेले मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131/7 का स्कोर बनाया। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने सिर्फ 5 वाइड गेंदें फेंकीं लेकिन 15 रन बाई और 9 रन लेग बाई से बने और कुल 29 अतिरिक्त रन हो गए।

इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से डैरेन ब्रावो ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जो अतिरिक्त रनों से भी कम था। टी2प मैचों में ऐसे 3 ही मौके आएं है जब टीम का कोई बल्लेबाज भी अतिरिक्त से ज्यादा रन नहीं बना पाया।

App download animated image Get the free App now