#6 ब्रेंडन मैकलम और बीजे वॉटलिंग बनाम भारत, वेलिंगटन, 2014
5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारत को 4-0 से हराकर न्यूजीलैंड ने पहले ही बढ़त बना ली थी। इसके बाद टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी भारत को 40 रन से हराकर सीरीज में दबाव पूरी तरह से भारत के ऊपर ढकेल दिया। वेलिंगटन में खेले गये दूसरे टेस्ट में भारत ने वापसी करते हुए मेजबानों को पहली पारी में सिर्फ 197 रन पर समेट दिया। जिसमें इशांत शर्मा (6/51) और मोहम्मद शमी (4/70) की शानदार गेंदबाजी का योगदान रहा। जवाब में भारत ने अजिंक्या रहाणे के 118 रनों की पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। रहाणे ने कप्तान एमएस धोनी (68) के साथ 120 रन की साझेदारी की और शिखर धवन ने 98 रन का योगदान दिया। 246 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी लड़खड़ा गयी और न्यूजीलैंड को 94/5 रन पर लाकर भारत जीत की स्थिति में आ गया। इसके बाद ब्रेंडन मैकलम और वीजे वॉटलिंग ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 352 जोड़ कर मैच को बचा लिया। इसके साथ ही वाटलिंग और मैकलम ने 2009 में महेला जयवर्धने और प्रसन्ना जयवर्धने द्वारा बनाये गये छठे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इनकी जोड़ी को आखिरकार मोहम्मद शमी ने तोड़ा और अतत: न्यूजीलैंड की पारी 680/8 पर जाकर समाप्त हुई और भारत को जीत के लिए 435 रन का टारगेट मिला। भारत ने 166/3 रन बनाये और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया।