टेस्ट क्रिकेट की 10 सबसे बड़ी साझेदारियां जिन्होंने मैच बचाया

du plesi

#5 डेनिस अमिस और पैट्रिक इयान पोकॉक बनाम वेस्टइंडीज़, किंग्सटन, 1974

Ad

5

पोर्ट ऑफ स्पेन में विंडीज के हाथों पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरा टेस्ट खेलने के लिए किंग्स्टन गई। इंग्लैंड ने टॉस जीता और कप्तान माइक डेनेस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जेफ्री बॉयकॉट और डेनेस के अर्धशतक की बदौलत मेहमान टीम ने पहली पारी में 385 रन बनाये। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 583 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से लॉरेस रॉ ने 120 रन, रॉय फ्रेडरिक्स ने 94, एल्विन कालीचरन ने 93, बेनॉर्ड जूलिएन ने 66 और गैरी सोबर्स ने 57 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की दूसरी पारी में डेनिस एमिस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर ही 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई। मेजबान टीम को जीत के लिए सिर्फ 3 विकेट की दरकरार थी और आसान लक्ष्य को पाकर वेस्टइंडीज सीरीज में 2-0 की बढ़त ले सकती थी। हालांकि क्रिस ओल्ड से अमीस को सहायता मिली और दोनों ने 8वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े। ओल्ड 19 रन बनाकर आउट हो गये। इंग्लैंड के पास सिर्फ 113 रनों की बढ़त थी और दो विकेट मेजबानों के लिए जीत सुनिश्चित कर देते। जिसके बाद क्रीज पर उतरे इयान पोकॉक ने पूरी शिद्दत के साथ गेंदों को खेला और छोड़ा जबकि दूसरे छोर पर मौजूद अमीस रन बनाते रहे। पोकॉक और अमीस ने नौंवे विकेट के लिए 49 रन बनाये। इस साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की, जिससे विंडीज को कुछ ओवरों में लक्ष्य को पाने से रोकने में मदद मिली। हालांकि पोकॉक आउट हो गये लेकिन इंग्लैंड ने अपना आखिरी विकेट नहीं गंवाया और आखिरी दिन मैच 432/9 रन पर समाप्त हो गया जिसमें अमीस ने जुझारू 262 रन बनाये।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications