पार्टी करना कोई गेल से सीखे। इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ को मैदान से बाहर अच्छे से पार्टी मिज़ाज वाला आदमी माना जाता है। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट की बात करें तो वहां पर मैच हारने पर भी लोग पार्टी करते हैं। वहां के लोग टीम की हार और जीत से मतलब नहीं रखते हैं। वहीं क्रिस गेल क्रिकेट के ब्रांड हैं। इस आईपीएल स्टार के बहुत से फैन हैं और उनमें सबसे ज्यादा भारतीय हैं। उनके फेसबुक हैंडल का नाम “क्रिस गेल स्पार्टन” है। क्रिस गेल हमेशा खबरों में बने रहते हैं, भले ही वह अच्छी हों या बुरी। इस वजह से भी वह इस लिस्ट में बने रहते हैं। उनके अधिकारिक फेसबुक पेज को अबतक 7.14 मिलियन लोगों ने लाइक्स किया हुआ है। इसके आलावा उनके फैन्स ने कई और पेज बना रखे हैं।
Edited by Staff Editor