ये एक सोचने का विषय है कि कैसे एक ऐसे खिलाड़ी ने इस लिस्ट में जगह बनाई है, जिसने क्रिकेट को उतना प्रभावित नहीं किया है। इसके पीछे की वजह सिर्फ रहीम की प्रतिभा और खेल के प्रति लगन ही है। बांग्लादेश के उपकप्तान के फेसबुक पेज पर अगर गौर करें तो वह अपने फैन्स से काफी जुड़े रहते हैं। जिसके लिए वह हर दिन कोई न कोई पोस्ट किया करते हैं। भारत की तरह ही बांग्लादेश में भी क्रिकेट को लोग बहुत ज्यादा सम्मान देते हैं। रहीम बांग्लादेश में शाकिब अल हसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। उनकी सफलता की कहानी भी काफी रोचक है। जिससे वह फैन्स के दिलों पर राज करते हैं। उनके फेसबुक पेज को डीविलियर्स और पीटरसन से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं। इसकी वजह उनका अपने पेज पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहना है। उन्हें अभी तक अपने फेसबुक पेज पर 7.5 मिलियन लाइक्स मिले हैं।