वीरू इस लिए आज भी लोकप्रिय हैं क्योंकि आज भी आने वाले क्रिकेटरों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं। वह उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में से हैं, जिसने ज्यादा ट्रेनिंग के बजाय अपनी प्रतिभा के दम पर विश्वक्रिकेट पर राज किया। उनकी क्रिकेट एक अलग ही स्टाइल की थी। वह किताबी कम नवाबी अंदाज वाले ज्यादा थे। उनका ये साहसी अंदाज युवा क्रिकेटरों के लिए खेल में आने के लिए प्रेरणादायी साबित हो रहा है। वीरू भारत और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ माने जाते हैं। इसके अलावा वह बहुत ही शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं। उनका फेसबुक पेज उनकी पीआर टीम और उनके द्वारा खुद हैंडल की जाती है। उनका ये पेज बहुत अच्छे से मैनेज हो रहा है जिससे भारतीय क्रिकेट फैन्स में अपने सलामी बल्लेबाज़ में लगातार उत्साह बना रहता है।