क्रिकेट में खेल भावना ये भी है कि मैदान पर संघर्ष के बाद मैच के बाद हाथ दोस्ती के लिए बढ़े। इसका जबरदस्त उदाहरण 2015 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट की ओऱ से देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के हीरो इलियट ने डेल स्टेन की गेंद पर विनिंग रन बनाए। जिससे साउथ अफ्रीका का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। ऐसा होने के बाद डेल स्टेन सिर झुकाकर बैठ गए। ग्रांट इलियट उनकी तरफ आए और उन्हें खड़ा करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया। इस खेल भावना को दर्शाने वाला बेहतरीन लम्हा था। न्यूजीलैंड ने न सिर्फ इस मैच को जीता बल्कि इस घटना ने लाखों खेल प्रेमियों के दिलों को भी जीत लिया था। लेखक- अभिनव मैसी, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor