1979-80 भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम के महान खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ ने खेल भावना को नई ऊंचाई पर ले गए। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बॉब टेलर 43 रनों पर गेंदबाजी कर रहे थे, तभी कपिल देव की गेंदबाजी पर फील्डरों ने कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। बॉब टेलर क्रीज पर डटे रहे। इस हालात को देखकर, गुंडप्पा विश्वनाथ टेलर के पास गए और उनसे पूछा कि आपसे कोई किनारा लगा है। टेलर ने इंकार कर दिया। इस महान बल्लेबाज ने अंपायर के पास जाकर उन्हें फैसला बदलने की अपील की और जिसके बाद बॉब फिर से खेलने लगे। गुंडप्पा विश्वनाथ के इस फैसले की हर जगह जमकर तारीफ हुई।
Edited by Staff Editor