न्यूजीलैंड टीम के कप्तान डैनियल विटोरी ने 2011 में जिम्बॉब्वे के साथ एक टेस्ट मैच के दौरान खेल भावना का अच्छा परिचय दिया, जिसकी वजह से उन्हें 2012 में क्रिकेट स्पिरिट अवॉर्ड से नवाजा गया। जिम्बॉब्वे के बल्लेबाज चकाब्वा को गेंदबाजी करने के दौरान विटोरी नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मैल्कम से टकरा गए। जिसकी वजह से मैल्कम रन नहीं चुरा पाए। चकाब्वा रन के लिए आधी क्रीज तक आ चुके थे। जिसके बाद कीवी विकेटकीपर ने थ्रो को कलेक्ट कर बेल्स को उड़ा दिया था। जिसके बाद इस महान गेंदबाज ने दखल देकर अपील वापिस ली कि उनकी वजह से वो रन आउट हुए। अवॉर्ड मिलने के अलावा, उनकी क्रिकेट जगत में खूब वाहवाही हुई।
Edited by Staff Editor