2004 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें सायमंड्स ने धर्मसेना की गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश की। जिससे गेंद उनके बल्ले से टकराकर पैड पर जा लगी। गेंदबाज और खिलाड़ियों ने अपील की और तुरंत की अंपायर पीटन मैनुअल ने उन्हें आउट दे दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस फैसले पर हैरानी जताई और क्रीज छोड़कर जाने लगे। श्रीलंकाई बल्लेबाजी विकेट मिलने की खुशी मनाने लगे हालांकि कप्तान मर्वन अटापट्टू पूरी तरह से आश्वस्त थे कि बॉल पहले बैट से टकराई है। अंपायर ने दूसरे अंपायर बिली बाउडिन से बात की, बिली ने श्रीलंकाई कप्तान से बात की। अटापट्टू ने सायमंड्स को वापिस बुलाने की हामी भरी और अंपायरों ने अपना फैसला बदल दिया।
Edited by Staff Editor