मैनकडिंग को क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को आउट करने का खेल भावना के उलट निर्णय माना जाता है। इसमें गेंदबाज बॉलिंग करते हुए रुककर नॉन स्ट्राइकर को रन आउट कर देता है। 1987 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्ट इंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श पाकिस्तान के अब्दुल कादिर को गेंदबाजी कर रहे थे और मैच के दौरान वॉल्श गेंदबाजी करते हुए रुक गए। काफी लोगों ने सोचा कि वॉल्श कादिर को आउट कर देंगे क्योंकि वो लगभग दूसरे छोर तक जा पहुंचे थे। उस वक्त पाकिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 2 रनों की दरकार थी। लेकिन वॉल्श ने ऐसा नहीं किया और वो फिर से रनअप लेने लगे। पाकिस्तानी टीम ने कर्टनी की अगली बॉल पर मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। लेकिन वॉल्श के ऐसा करने से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।
Edited by Staff Editor