क्रिकेट में अक्सर यह कहा जाता की कुछ खिलाड़ियों के पास शॉट खेलने की ताकत होती हैं, तो कुछ में स्टाइल और एलिगेंस। पर क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनके शॉट्स में सिर्फ टाईमिंग होती हैं और वो खेलते हुए इतने अच्छे लगते है कि लगता ही नहीं कि उन्होने अपने शॉट में कोई ताकत लगाई हो।
हर साल की तरह इस साल भी कुछ ऐसे ही स्टाइलिश और विनटेज खिलाड़ी देखने को मिले, जोकि शानदार शानदार शॉट्स खेलते देखे गए। इनमे से ज़्यादातर खिलाड़ी भारतीय ही थे, जिसके पीछे का कारण कलाइयों में जादू जो अकसर उप-महाद्वीप के खिलाड़ियों में देखा जाता हैं।
टी-20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियो ने अपना जबर्दस्त रिस्ट वर्क दिखाया, जो किसी को भी आकर्षित कर दे। कलाइयों के जादू के लिए मुहम्मद अजहरुद्दीन, वीवीएस लक्ष्मण, ज़हीर अब्बास, महेला जयवर्धने और डेविड गोवर जैसे खिलाड़ियों को जाना जाता हैं। टी-20 में इसकी उम्मीद करना बेमानी जैसा ही लगता है।
इस साल के 10 ऐसे खिलाड़ी जो काफी आकर्षक लगे:
10- जोस बटलर
जोस बटलर का इस साल आईपीएल में जुड़ना शानदार था। बटलर ने मुंबई इंडियंस को अच्छी ख़ासी मजबूती प्रदान की, बटलर ने विकेटकीपिंग के साथ साथ नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ शानदार पारियां खेली।
बटलर ने इस साल 14 पारियों में 255 रन बनाए, जो उनकी प्रतिभा से मेल नहीं खाता। फिर भी एक इंग्लिश खिलाड़ी के पहले सीजन के हिसाब से यह प्रदर्शन अच्छा था। बटलर ने इस साल आईपीएल में अपने कलातम्क खेल, रैम्प शॉट,और स्कूप्स से खेल के स्तर को एक अलग ही लेवल पर ले गए।