Ad
विराट इस समय दुनिया के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होने इस साल 81 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए। उनकी खास बात यह थी कि बिना कोई खराब शॉट खेले भी वह इस साल सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बने। उनकी कलियों में तो मानो कोई जादू है, वो एक ही गेंद को पॉइंट की तरफ भी खेल लेते है, कवर की तरफ भी, यहा तक की उसी गेंद को वो लेग साइड पर भी धकेल देते है। उनका एक्सट्रा कवर के ऊपर से लॉफ़्टेड शॉट खेलना, स्वीप मारना और पुल करना उन्हें एक कंपलीट खिलाड़ी बनाता है। लेखक-क्रिश श्रीपडा, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor