Ad
धवन के पैर कभी भी ज्यादा नहीं चलते, ख़ासकर जब भी गेंद मूव कर रही हो तो इनका पैर क्रीज़ में अटक सा जाता है और अगर गेंद अगर शॉर्ट हो वो भी इनके पैरों की तरफ तो इन्हें गेंद का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं होता। धवन के ट्रेडमार्क शॉट कवर और एक्सट्रा कवर की तरफ पंच , इन्हें ख़ास दिखाते है। सनराइज़र्स हैदरबाद के लिए धवन ने इस साल डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। धवन इस सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में 4 नंबर पर रहे। उन्होने 38.5 की औसत से 501 रन बनाए, इस बीच उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 116 का ही रहा।
Edited by Staff Editor