Ad
इस साल जो किंग्स-XI पंजाब ने सबसे बड़ी गलती की वो थी डेविड मिलर को टीम का कप्तान बनाने की और यह उनकी फ़ॉर्म में भी दिखा जिसके कारण पंजाब इस साल आखिरी नंबर पर रही। मुरली विजय ने कप्तान के रूप में अच्छा खेल दिखाया और लगभग टीम को आखिरी स्थान पर आने से बचा भी लेते, अगर उस मुक़ाबले में आखिरी ओवर वो अक्षर पटेल को ना देते। विजय को उनके मैदान पर लंबा समय बिताने के लिए जाना जाता है, वो एक स्टाइलिश खिलाड़ियों में से है। विजय ने इस साल 453 रन बनाए जिसमें 5 अर्धशतक मौजूद थे। विजय कवर की तरफ अच्छा शॉट खेलते है और इस साल उन्हें मोहाली का ट्रैक भी काफी पसंद आया।
Edited by Staff Editor