Ad
युवराज सिंह ने इस साल शुरुआती मैच मिस करने के बाद टूर्नामेंट के अंत में अपनी फ़ॉर्म की एक झलक ज़रूर दी। जिस युवराज को हम जानते है, इस बार ऐसा लग रहा था की पुराना युवराज वापस आ रहा है। खासकर उनके कुछ शॉट्स को देखकर, फिर चाहे वो शानदार कवर ड्राइव हो, या फिर मिड विकेट की तरफ शॉट खेलना हो, युवराज पूरी तरह से छाए रहे। युवराज ने इस साल 10 पारियों में 236 रन बनाए, वो भी 132 की स्ट्राइक रेट से। इससे ज्यादा ज़रूरी था उन्होने अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं किया, और टीम के लिए कुछ शानदार पारियां खेली।
Edited by Staff Editor