Ad
रोहित शर्मा एक जैसे बल्लेबाज़ जिन्हें खेलते हुए देखना हमेशा ही शानदार रहता है। उनके पास हर एक शॉट है और जब वो खेलते है तो ऐसा लगता है कि मानों कोई ताकत ही नहीं लग रही हो, वो इतनी आसानी से शॉट खेल जाते है। उनका सबसे शानदार शॉट जो देखने में काफी मज़ा आत है, वो है कवर पॉइंट और मिड ऑफ के बीच में से निकाला गया शॉट। इनके शॉट्स में टाइमिंग का बेहतरीन रोल रहता है। जब भी वो अपनी फ़ॉर्म में होते है तो बिलकुल वीवीएस लक्ष्मण की तरह एलिगेंट लगते हैं। यह साल उनके लिए अच्छा भी रहा, उन्होने 14 पारियों में 44 की औसत से 489 रन बनाए, जिसमे 5 अर्ध शतक भी मौजूद थे।
Edited by Staff Editor