Ad
टी-20 को कभी भी अजिंक्य रहाणे का गेम नहीं कहा गया, लेकिन जिस तरह से उन्होने अपने खेलने के अंदाज़ में बदलाव लाया है, वो शानदार है। खासकर उनके पुल और हुक, या फिर ऑफ़ साइड्स में ड्राइव खेलना हो, इनसे बेहतर कोई नहीं दिखता। जब भी वो अपनी पूरी लय में होते है तो उनका ऑफ साइड में खेल सौरव गांगुली की याद दिलाता है, तो लेग साइड का खेल राहुल द्रविड़ की तरह खेलते हैं। उनकी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स इस साल कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन रहाणे ने इस साल 43 की औसत से 480 रन बनाए और इनकी टीम पूरे टूर्नामेंट में इनके ऊपर काफी निर्भर रही।
Edited by Staff Editor