Ad
एबी डीविलियर्स विश्व में इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ है, जो पूरी ताकत के साथ तो शॉट मार ही सकते है, उसके साथ ही उनमे एलिगेंस भी बहुत है। डीविलियर्स ने इस साल 687 रन बनाए, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ों पर स्वीप शॉट भी मौजूद है, शानदार ऑन ड्राइव भी शामिल है और वो कलाइयों का भी बेहतरीन उपयोग करते है। उनका फूटवर्क शानदार है, जिस कारण वो कोई भी शॉट अच्छे से खेल लेते है और बैंगलोर की विकेट उन्हें काफी रास भी आती हैं।
Edited by Staff Editor