#6 रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा भी टीम इंडिया के लिए ज्यादा नहीं खेल सके। 136 फर्स्ट क्लास मैचों में उथप्पा के नाम 41.25 की औसत से 9118 रन दर्ज हैं, वहीं लिस्ट ए मुकाबले खेलते हुए उथप्पा के नाम 35.37 की औसत से 6013 रन दर्ज हैं। हालांकि टीम इंडिया के लिए वो ज्यादा नहीं खेल सके। अपने करियर में उन्होंने 46 एकदिवसीय और 13 टी20 मुकाबले खेले।
Edited by निशांत द्रविड़