क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों को समान मौके मिले, ऐसा जरूरी नहीं है। कई बार ऐसा देखा गया है कि खराब प्रदर्शन और चोटों की वजह से खिलाड़ी टीम से बाहर हो जाता है और उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी ले लेता है। जिसके बाद उनकी टीम में वापसी मुश्किल हो जाती है।भारतीय टीम में भी ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब खिलाड़ी को खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। आइए जानते हैं साल 2000 से साल 2018 के बीच के ऐसे ही कुछ बदकिस्मत भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए ज्यादा नहीं खेल सके।#10 आरपी सिंह2005 में आरपी सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू किया। अपने शुरुआती 11 मैचों में वो तीन बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल कर चुके थे। 2007 के टी20 विश्व कप में आरपी सिंह ने शानदार खेल दिखात हुए 7 मैचों में 12.66 की औसत से 12 विकेट हासिल किए। हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। उन्होंने भारत के लिए 58 वनडे मैच और 14 टेस्ट मैच खेले।