अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई बल्लेबाज़ हुए हैं, जिन्होंने किसी एक खास टीम के खिलाफ खूब रन बनाए हैं। इस बात अहमियत और बढ़ जाती है, जब विपक्षी टीम चिर प्रतिद्वंदी हो। सभी क्रिकेट प्रेमियों को पता है कि भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हाईवोल्टेज वाले होते हैं। क्रिकेट प्रेमी जहां जोश में होते हैं, तो वहीं खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा दबाव होता है।
आज ये लेख इसलिए खास है क्योंकि इसमें हम आपको ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत के खिलाफ रन बनाना बेहद पसंद रहा है। भारत के खिलाफ रन बनाने की वजह से ये खिलाड़ी दिग्गज माने गये हैं:
सलमान बट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का नाम यूं क्रिकेट को बदनाम करने के लिए लिया जाएगा। लेकिन क्रिकेट को बदनाम करने से पहले सलमान ने बल्ले से खूब जौहर दिखाया था। साल 2004 में अपने डेब्यू मैच में ईडन गार्डन, कोलकाता में बट ने भारत के खिलाफ 108 रन की पारी खेली थी।
उसके बाद भी सलमान ने भारत के खिलाफ रन बनाये, जिसमें वनडे 4 शतक व 2 अर्द्धशतक और टेस्ट में 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। सलमान ने सभी प्रारूप में भारत के खिलाफ 40.48 के औसत से रन बनाये हैं। भारत के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में दाम्बुला में हुए वनडे मैच में भी बट ने 74 रन की पारी खेली थी।
Published 15 Oct 2017, 12:26 IST