चैंपियंस ट्राफी में इन चैंपियन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
Advertisement
जून में इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्राफी में दुनिया के 8 देश भाग लेंगे। वनडे प्रारूप में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपने बेहतरीन संयोजन को तैयार करने में लगी हुई हैं।
जिनमें ज्यादातर टीमों ने अपने अंतिम 15 खिलाड़ी तैयार कर लिए हैं और कुछ अभी भी 2-3 जगहों पर नये चेहरों को मौका देकर फिट करने की कोशिश कर रही हैं। जिनमें कई टीमें ऐसी हैं, जिनके पास वनडे मैच बचे हैं, जबकि कुछ के पास नहीं हैं।
पिछले साल के अंत और नये साल के आरम्भ में वनडे की कई द्विपक्षीय सीरिज हुई। जिनमें कई खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए चैंपियंस ट्राफी के लिए अपना दावा पेश किया। इस लेख के जरिये हम आज 10 बेहतरीन खिलाड़ियों पर नजर डाल रहे हैं:
बेन स्टोक्स- इंग्लैंड
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के बहुचर्चित आलराउंडर हैं। जिन्होंने अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। गेंदबाज़ी में वह डेथ ओवर में और बल्लेबाज़ी में वह कभी भी किसी भी विरोधी टीम के लिए खतरे की घंटी बनकर बज सकते हैं। स्टोक्स की गेंदों में अतिरिक्त उछाल देखने को मिलता है। साल 2016 अगस्त तक स्टोक्स के नाम 45 के स्ट्राइक रेट और 67 के औसत से 8 विकेट दर्ज हैं। इसके लिए उन्हें 469 रन खर्च किये हैं।
हसन अली – पाकिस्तान
Advertisement
पाकिस्तान के नये तूफानी गेंदबाज़ हसन अली ने शानदार खेल दिखाकर वनडे टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की है। मोहम्मद आमिर के साथ हसन अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाज़ी की शुरुआत करते नजर आये थे।
साल 2016 अगस्त से लेकर अबतक अली ने 13 मुकाबलों से 23 विकेट लिए हैं। जहां उन्होंने एक पारी में 52 रन देकर 5 विकेट लिए हैं तो उनका स्ट्राइक रेट 28।12 है। ऐसे में हसन अली चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।