दुनिया के तूफानी गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के अहम तेज गेंदबाज़ हैं। उनकी तेज तर्रार यॉर्कर गेंदें बल्लेबाजों के लिए खौफ से कम नहीं होती हैं। पिछले 5 महीनों में 13 मैचों में स्टार्क ने सबसे ज्यादा 28 विकेट अपने नाम किये हैं। केदार जाधव – भारत केदार जाधव भारतीय टीम नये मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैं। मनीष पाण्डेय के साथ उन्हें अजमाया गया, जहां वह खरे उतरे। ऐसे में उनमें ये क्षमता देखी गयी कि वह धोनी बाद भारतीय टीम के छठे नम्बर पर खेलने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। जाधव ने 64 के औसत से 8 मैचों में 322 रन बनाये हैं। इंग्लैंड के खिलाफ केदार जाधव ने जिस तरह बल्लेबाज़ी की थी वह वाकई काबिलेतारीफ रही है।
Edited by Staff Editor