पाकिस्तान को लम्बे समय बाद मध्यक्रम का एक बेहतरीन बल्लेबाज़ मिल गया है। बाबर आजम वनडे में बीते कुछ महीनों से लगातार रन बना रहे हैं। वार्नर के बाद 56 से ज्यादा के औसत से आज़म ने सबसे ज्यादा 793 रन बनाये हैं। आज़म के नाम 4 शतक है। जिसमें से उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 शतक लगातार बनाये थे। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह चैंपियंस ट्राफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। विराट कोहली – भारत जोशीले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सभी फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाने का काम किया है। वनडे में कोहली ने रन चेज मास्टर बन गये हैं। उनकी तुलना दुनिया के किसी बल्लेबाज़ से नहीं है। बिना किसी शक के कोहली बढ़िया परिस्थितियों में भारत के शानदार बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में कोहली ने 2 शतक और 3 अर्धशतक बनाये हैं। जहां उनका औसत 90 का रहा है। ऐसे में चैंपियंस ट्राफी में उन्हें देखना दिलचस्प होगा।