मनीष पाण्डे को जब भी मौका मिल उनका बल्ला खामोश ही रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी कर्म पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार शतक बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। भारतीय टीम ने उस मैच में 2 गेंद बाकि रहते 331 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस पारी को हटा दें तो पाण्डे का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा और इसी वजह से दूसरे खिलाड़ियों को यहाँ मौका दिया गया। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच पिछले साल दिसम्बर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड टी-20 सीरीज में उनका नाम थे लेकिन वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।
Edited by Staff Editor