दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे हार्दिक पांड्या अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपने करियर में ज्यादातर वह अंतिम ओवरों में आकर तेजी से चौके-छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी भरी पारी भी खेलते हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस स्थान पर बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी छोड़ दे तो उनका बल्ला पूरी तरह खामोश ही रहा। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया था लेकिन अब वनडे में उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी मिलना मुश्किल ही लगता है।
Edited by Staff Editor