Ad
अपने वनडे करियर के चौथे ही मैच में शतकीय पारी खेलकर जाधव ने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश कर दी थी। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 40 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकलते हैं। सुरेश रैना की जगह पर भारतीय टीम में आये जाधव निचले क्रम में तो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन चौथे क्रम पर उनका बल्ला पूरी तरह शांत रहा है। आईपीएल के पहले ही मैच में चोटिल होने के बाद वह ना तो आईपीएल खेल पाये और ना ही इंग्लैंड दौरे के लिए फिट हो पाये। विश्वकप में जाधव टीम का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी में कुछ ओवर निकाल सकते हैं।
Edited by Staff Editor