10 खिलाड़ी जिन्होंने आशीष नेहरा के बाद अपना डेब्यू किया और उनसे पहले रिटायर हो गए

055ca-1509463030-800
तिलकरत्ने दिलशान
5d1ea-1509462946-800

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान का नाम उन 11 खिलाड़ियों में शुमार होता है, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में दस हजार रनों के आंकड़े को छूआ है। दिलशान ने 87 टेस्ट मैचों में 41 के औसत के साथ 5494 रन बनाए और 330 वनडे मैचों में 39 के औसत के साथ 10290 रन बनाए। उन्होंने 80 टी-20 मैचों में 28 के औसत के साथ 1889 रन अपने नाम किए। दिलशान ने चार विश्व कप टूर्नामेंट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और 42 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कप्तानी भी की। 2009 टी-20 विश्व कप में दिलशान मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे। 2013 में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद दिलशान 2014 विश्व कप विजेता श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे। दिलशान ने 2016 में घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।