वीरेंदर सहवाग और आशीष नेहरा का करियर लगभग एक साथ शुरू हुआ। चाहे वह समान आयु वर्ग में खेलना हो, घरेलू क्रिकेट करियर हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर। हाल ही में नेहरा ने एक साक्षात्कार में यह बात साझा की है कि बचपन के दिनों मे वह और सहवाग ट्रेन में साथ ही सफर किया करते थे। नेहरा के अंतरराष्ट्रीय करियर में पदार्पण के कुछ महीनों बाद ही सहवाग ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की। क्रिकेट के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शुमार सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में लगभग 50 के औसत के साथ 8586 रन बनाए। उनका बेहतरीन स्ट्राइक रेट (83) बताता है कि वह कितने तेजतर्रार बल्लेबाज थे। वनडे में सहवाग का औसत 35 का है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट (105) उनके घातक बल्लेबाज होने की बात को साबित करता है। सहवाग ने तीन विश्व कप खेले। वह 2011 की वनडे और 2007 की टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे। सहवाग ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।