#1 मार्क टेलर
Ad
मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज थे। उन्होंने टेस्ट में 43.49 की औसत से 7525 रन बनाए। इसमें उन्होंने 19 शतक भी लगाए। वहीं वनडे मैचों में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। वनडे में उन्होंने 32.23 की औसत से 3514 रन बनाए। इसके साथ ही उनकी वनडे मैचों में 59.46 की स्ट्राइक रेट रही है। शतकों मामले में वनडे में मार्क टेलर सिर्फ एक शतक लगाने में ही कामयाब हो सके हैं। लेखक: टेविन जोसेफ़ अनुवादक: हिमांशु कोठारी
Edited by Staff Editor