क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे महान टेस्ट बल्लेबाज़ जो वनडे में नाम के अनुरुप नहीं कर पाए प्रदर्शन

#7 सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या वनडे इतिहास में महान आलराउंडर के तौर पर भी जाने जाते हैं। वनडे करियर में सनथ जयसूर्या ने 32.36 की औसत और 91.20 की स्ट्राइक रेट से 13,430 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए उन्होंने 323 विकेट भी अपने नाम किए हैं। रोमेश कालुविथराना के साथ मिलकर उन्होंने साल 1996 के विश्व कप में शानदार खेल दिखाया, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 1996 का विश्व कप भी अपने नाम किया। हालांकि वनडे से इतर टेस्ट में उनकी औसत ज्यादा रही। टेस्ट करियर में उन्होंने 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए, जिसमें 14 शतक भी शामिल हैं। उन्होंने अगस्त 1997 में कोलंबो में भारत के खिलाफ 340 रनों की पारी खेली थी, इस मैच में श्रीलंका ने रिकॉर्ड 6 विकेट के नुकसान पर 952 रन बनाए थे।