क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे महान टेस्ट बल्लेबाज़ जो वनडे में नाम के अनुरुप नहीं कर पाए प्रदर्शन

#6 स्टीव वॉ

स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में से एक है। 1999 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व भी स्टीव वॉ ने किया था। वहीं टेस्ट मैचों शानदार प्रदर्शन करते हुए में स्टीव वॉ ने 51.06 की औसत से 10,927 रन बनाए हैं। इसमें 32 शतक भी शामिल हैं। टेस्ट मैचों में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर के सबसे ज्यादा 6754 रन बनाए हैं। इस दौरान इनकी औसत 56.28 की रही। दूसरी तरफ वनडे में स्टीव वॉ की औसत 32.90 की रही और इस औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने वनडे में 7569 रन बनाए हैं। वनडे में स्टीव वॉ महज 3 शतक ही बना पाने में सफल हो पाए हैं।

App download animated image Get the free App now