#4 मोहिंदर अमरनाथ
मोहिंदर अमरनाथ 1983 के क्रिकेट विश्व कप जीत में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में एक थे। साल 1983 में भारतीय टीम ने क्रिकेट विश्व कप को अपने नाम किया था। इस विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में मोहिन्दर अमरनाथ मैन ऑफ द मैच बने थे। इसके अलावा टेस्ट मैचों के भी वो शानदार खिलाड़ी थे। टेस्ट मैचों में उन्होंने 42.50 की औसत से 4378 रन बनाए। जिसमें 11 शतक भी शामिल हैं। उन्होंने घरेलू मैदानों के बाहर अच्छे प्रदर्शन किया है। विदेशी जमीन पर खेलते हुए उन्होंने 51.86 की शानदार औसत से 3008 रन बनाए हैं। वहीं वनडे करियर में मोहिंदर अमरनाथ ने 30.53 की औसत से 1924 रन बनाए। अपने वनडे करियर में मोहिंदर अमरनाथ ने 85 मैचों में टीम के लिए मैदान पर प्रदर्शन किया और महज दो शतक लगाने में ही कामयाबी हासिल की है।