#2 डेरिल कलिनन
Ad
1990 के शुरुआती मध्य सालों में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम में डेरिल कलिनन एक महत्वपूर्व स्थान रखते थे। टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 44.21 की औसत से 4554 रन बनाए। इसमें उन्होंने 14 शतक भी लगाए। वहीं 1999 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 273 रनों की पारी खेली थी। वनडे में उन्होंने 32.99 की औसत से 3860 रन बनाए। उन्होंने अपने 7 साल के करियर में 3 शतक और 20 अर्धशतक वनडे में लगाए।
Edited by Staff Editor