भारत की तरफ से इस लिस्ट में सिर्फ अनिल कुंबले शामिल
Advertisement
एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का भी अहम किरदार रहा है। हमने पिछले कुछ सालो में कई दिग्गज गेंदबाज देखे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से क्रिकेट पर राज किया और अपने लम्बे करियर में बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया। एक गेंदबाज के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 100 विकेट लेना भी एक बड़ी कामयाबी होती है लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज गेंदबाज भी रहे, जिन्होंने 200, 300 या 400 से भी अधिक विकेट अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में लिए।
एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों पर एक नजर :सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने अपनी बल्लेबाजी से सभी गेंदबाजों की बहुत धुनाई की लेकिन एक गेंदबाज के रूप में भी वह काफी कारगर साबित हुए और श्रीलंका के लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। जयसूर्या ने अपने करियर के 445 मैचों में 323 विकेट हासिल किये। श्रीलंका की तरफ से उनसे आगे सिर्फ तेज गेंदबाज चमिंडा वास और ऑफ़ स्पिनर मुरलीधरन हैं। सनथ जयसूर्या ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर किया था।