15 मार्च 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए पहले आधिकारिक टेस्ट के साथ टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीता था। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में टेस्ट क्रिकेट को सबसे अव्वल दर्जा प्राप्त है। हालंकि वर्तमान समय में टी20 खेल आने से टेस्ट क्रिकेट का जादू खत्म होता दिखता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले ख़िलाड़ी ही सही मायनों में दिग्गज क्रिकेट ख़िलाड़ी माने जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों ने अपनी पहचान अपने बल्ले से बनाई और क्रिकेट इतिहास में अपने आप को दिग्गज साबित किया।टेस्ट क्रिकेट में बहुत से बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है लेकिन कुछ ही महान बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाये। अभी तक टेस्ट क्रिकेट में केवल 13 खिलाड़ियों ने अपना नाम इस रिकॉर्ड के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हज़ार रन बनाने वाले ख़िलाड़ी भारत के सुनील गावस्कर थे, जिन्होंने 1987 में यह कारनामा अपने नाम किया था और हाल ही में पाकिस्तान के यूनिस खान ने इस कीर्तिमान को छुआ है। टेस्ट मैचों में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले 10 महान दिग्गज बल्लेबाजों पर एक नजर : एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एलन बॉर्डर की अगुआई में ऑस्ट्रलियाई टीम ने साल 1987 में वर्ल्ड कप जीता और साथ ही उसी साल उनकी कप्तानी में एशेज भी अपने नाम की। एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान थे, उन्होंने कप्तानी के साथ अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई थी। एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 156 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27 शानदार शतक और 50 से ऊपर के औसत से 11174 रन बनाये। एलन बॉर्डर ने 10 हज़ार रनों का आंकड़ा अपने करियर के 136वें मैच में हासिल किया था। एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन एलिस्टेयर कुक के नाम है। कुक ने 2006 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी और तब से ही वह इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट के सबसे महान ख़िलाड़ी के रूप में नजर आये। 32 वर्षीय कुक मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में है और उनमें अभी भी काफी टेस्ट क्रिकेट बाकी है। अगर वह अपनी बेहतरीन फॉर्म से खेलते रहे तो जल्द ही वह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड के पास नजर आ सकते हैं। एलिस्टेयर कुक ने अभी तक 146 मैच खेलते हुए 11579 रन बनाये, जिनमें 31 शतक भी शामिल है। महेला जयवर्धने (श्रीलंका) श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में से एक महेला जयवर्धने ने अपने करियर में बहुत से मुकाम हासिल किये। वह श्रीलंका के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज थे। महेला जयवर्धने ने अपने करियर में लगभग 50 के औसत से 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाये। उनके द्वारा खेली गई साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की पारी क्रिकेट इतिहास की सबसे अहम पारियों में से एक थी। महेला जयवर्धने ने 149 मैचों में 34 शतकों के साथ 11814 रन अपने नाम किये। शिवनारेन चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) वेस्टइंडीज के महान ख़िलाड़ी शिवनारेन चंद्रपॉल अपने अजीब तरह के बल्लेबाजी स्टांस के लिए जाने जाते थे। चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक लगाये हैं, जिसमें 17 बार वह नाबाद रहे। चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 164 मैच खेलते हुए 11867 रन बनाये। उनका औसत 50 से ऊपर का रहा। साथ ही नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 6883 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में एक ब्रायन लारा ने अपने बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया। उनके द्वारा बनाये गए टेस्ट क्रिकेट में हर एक कीर्तिमान को हमेशा याद किया जाता है। भले ही वह 400 रन की सबसे बेहतरीन पारी हो या सबसे कम पारियों (195) में 10 हज़ार पूरे करने का कारनामा हो, लारा ने हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट में अपने आपको सबसे महान ख़िलाड़ी साबित किया। ब्रायन लारा ने 131 मैच खेलते हुए 34 शतकों के साथ 11953 रन बनाये। कुमार संगकारा (श्रीलंका) श्रीलंका के सबसे महान ख़िलाड़ी कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। दो साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके संगकारा हाल फ़िलहाल अलग-अलग देशों में टी20 लीग खेलते नजर आते हैं और उनका शानदार प्रदर्शन अब भी जारी है। टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा ने सबसे तेज 8000, 9000, 11000 और 12000 रन बनाये और साथ ही 11 दौहरे शतक लगाकर वह केवल सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं। संगकारा बल्लेबाजी के साथ एक शानदार विकेटकीपर भी थे। संगकारा ने 134 मैचों में 57.40 के शानदार औसत से 12400 रन बनाये। राहुल द्रविड़ (भारत) भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कहा जाता था। वह मुश्किल समय में भी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आते थे। एक ख़िलाड़ी के साथ वह एक महान कप्तान और विकेटकीपर भी थे। राहुल द्रविड़ ने साल 2004 में सभी टेस्ट खेलने वालो देशों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने थे। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 163 और आईसीसी वर्ल्ड XI के लिए 1 मैच खेला, जिनमें उन्होंने 36 शानदार शतकों के साथ 13288 रन बनाये। उनका टेस्ट औसत भी 50 से ऊपर का रहा। जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर ख़िलाड़ी जैक्स कैलिस ने अपने क्रिकेट करियर में गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी उम्दा खेल दिखाया। वह टेस्ट के साथ वनडे के भी शानदार ख़िलाड़ी रहे। कैलिस ने अपने क्रिकेट करियर में 45 शतक भी जमाये, उनसे आगे केवल भारत के सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाये। कैलिस ने 166 मैच में 55 के औसत से 13289 रन बनाये।
Matches | Innings | Runs | Averages | 100s | HS |
166 | 280 | 13289 | 55.37 | 45 | 224 |
ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप जिताने वाले महान कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वह क्रिकेट इतिहास के इकलौते ख़िलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर में 100 टेस्ट मैच जीते। पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 168 मैच खेलते हुए, 50 से अधिक की औसत से 13378 रन बनाये, जिसमें 41 शानदार शतक भी शामिल थे। रिकी पोंटिंग एक बल्लेबाज के साथ महान कप्तान भी थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 9 लगातार टेस्ट सीरीज एक कप्तान के रूप में अपने नाम की, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। सचिन तेंदुलकर (भारत) विश्व क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर स्थान प्राप्त करने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने क्रिकेट के मैदान में कई सारे कीर्तिमान अपने नाम किया। वनडे और टेस्ट करियर को मिलाकर सचिन ने 30 हज़ार से अधिक रन बनाये। टेस्ट क्रिकेट में 50 से अधिक शतक लगाने का अद्भुत रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। सचिन ने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले, जिसमें 53.73 के बेहतरीन औसत से उन्होंने 15921 रन बनाये।