Ad
श्रीलंका के सबसे महान ख़िलाड़ी कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। दो साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके संगकारा हाल फ़िलहाल अलग-अलग देशों में टी20 लीग खेलते नजर आते हैं और उनका शानदार प्रदर्शन अब भी जारी है। टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा ने सबसे तेज 8000, 9000, 11000 और 12000 रन बनाये और साथ ही 11 दौहरे शतक लगाकर वह केवल सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं। संगकारा बल्लेबाजी के साथ एक शानदार विकेटकीपर भी थे। संगकारा ने 134 मैचों में 57.40 के शानदार औसत से 12400 रन बनाये।
Edited by Staff Editor