पाकिस्तान की तरफ से इकलौते बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे मैचों में 10 हज़ार से अधिक रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया। विश्वकप 1992 में पाकिस्तान को विश्व विजेता बनाने में अहम किरदार निभा चुके इंजमाम उल हक पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार होते हैं। उन्होंने अपनी पॉवर हिटिंग से वनडे मैचों में एक अलग पहचान बनाई और साथ ही उनके नजाकत भरे शॉट्स भी दर्शकों को खूब रास आये। इंजमाम ने 378 वनडे मैच खेलते हुए 11739 रन बनाये। उनका औसत भले ही 40 के पास का हो लेकिन उनका स्ट्राइक रेट (75) एक बेहतरीन वनडे बल्लेबाज का था। इंजमाम ने अपने करियर में 10 शतक और 83 अर्धशतक भी लगाये।
Edited by Staff Editor