Ad
21 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेलने वाले रिकी पोंटिंग ने 3 विश्व कप एक ख़िलाड़ी के रूप में और 2 विश्व कप एक कप्तान के रूप में जीता और यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। टेस्ट क्रिकेट के साथ वह वनडे क्रिकेट में भी बहुत आक्रामक बल्लेबाज थे। 2003 विश्वकप के फ़ाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेल, उन्होंने अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाया और फिर 2007 विश्व कप जीत कर वह एक कप्तान के तौर पर दो विश्व कप जीतने वाले पहले ख़िलाड़ी बने। रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 13704 रन बनाये, जिसमें 30 शतक के साथ 42.03 का बेहतरीन औसत भी था। उन्होंने यह आंकड़े 375 वनडे खेलते हुए हासिल किये।
Edited by Staff Editor