#9 बॉयड रैनकिन (इंग्लैण्ड, आयरलैंड)
बॉयड रैनकिन इकलौते ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है जिन्होंने दो देशों के लिए टेस्ट, वनडे व टी-20 क्रिकेट खेला है। वह लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं ।उन्होंने आयरलैंड के लिए 1 टेस्ट, 53 वनडे व 28 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम क्रमशः 3 टेस्ट, 74 वनडे और 29 टी-20 विकेट है।
वहीं रैनकिन ने इंग्लैंड की ओर से 1 टेस्ट ,7 वनडे व 2 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 1टेस्ट, 10 वनडे और 1 टी-20 विकेट है।
#8 वैन डेर मर्व (दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड)
वैन डेर मर्व का जन्म जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुआ। उन्होंने पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। मर्व ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 13 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले। उन्होंने टी-20 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पर्दापण 29 मार्च 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया। उन्होंने 13 टी-20 मैचों में 14 विकेट हासिल किए।
नीदरलैंड के लिए मर्व ने 12 टी-20 मैच खेले और 17 विकेट हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदशर्न 3 रन पर 2 विकेट रहा। उन्होंने नीदरलैंड के लिए टी-20 में 154 रनों का भी योगदान दिया।