# 7 डर्क नैंस ( नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया)
डर्क नैंस ने नीदरलैंड के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू 5 जनवरी 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ किया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज नैंस ने नीदरलैंड के लिए 2 टी-20 मैच खेले और 1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नैंस ने 15 टी-20 और एक वनडे मैच खेला। अपने 15 टी-20 मैचों में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं। डर्क नैंस बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
# 6 इयोन मोर्गन ( आयरलैंड, इंग्लैंड )
मोर्गन इस श्रेणी के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। डबलिन में जन्मे मोर्गन ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच आयरलैंड के लिये खेला। उन्होंने वनडे क्रिकेट में पर्दापण 5 अगस्त 2006 को स्कॉटलैंड के खिलाफ किया। उन्होंने आयरलैंड के लिए 23 वनडे खेले, जिसकी 23 पारियों में 35.42 की औसत से 744 रन अपने बनाए इस बीच उन्होंने 1 शतक व 5 अर्धशतक भी अपने नाम किये।
मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए भी 189 वनडे खेले हैं, जिसकी 176 पारियों में 39.01 की औसत से 5813 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक व 36 अर्धशतक भी अपने नाम किये। उन्होंने इंग्लैण्ड के लिए 16 टेस्ट भी खेले, जिसकी 24 पारियों में 30.43 की औसत से 700 रन बनाये। इस समय वो इंग्लैंड के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान भी हैं।