#5 एड जॉयस (इंग्लैंड, आयरलैंड)
एड जॉयस बायें हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 77 वनडे खेले जिसकी 77 पारियों में उन्होंने 38 की औसत से 2622 रन अपने नाम किये। इस बीच उन्होंने 6 शतक व 15 अर्धशतक भी बनाये।
वहीं उन्होंने आयरलैंड की ओर से 1 टेस्ट, 61 वनडे और 16 टी-20 मैच खेले जबकि इंग्लैंड के लिए 17 वनडे और 2 टी-20 खेले।
#4 केप्लर वेसेल्स (ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका)
केप्लर वेसेल्स ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से की। बायें हाथ के बल्लेबाज वेसेल्स ने कुल 40 टेस्ट खेले जिसकी 71 पारियों में उन्होंने 41 की औसत से 2788 रन बनाए। इसी बीच उन्होंने 6 शतक व 15 अर्धशतक भी अपने नाम किये।
उन्होंने कुल 109 वनडे भी खेले और 3367 रन भी बनाये। केप्लर ने वर्ष 1982-1985 तक ऑस्ट्रेलिया और वर्ष 1992-1994 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला।