#8. संजू सैमसन
ऋषभ पंत के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ख़्याति प्राप्त करने से पहले केरल के विकेट-कीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भारतीय टीम के आगामी विकेटकीपर के तौर पर देखा गया।
वह 2013 के आईपीएल और चैंपियंस लीग टी-20 में राजस्थान रॉयल्स के लिए निरंतर अच्छे प्रदर्शन की वजह से सुर्ख़ियों में आये थे। उन्होंने पहले राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और इसके बाद घरेलू सर्किट में केरल के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
सबसे पहले उन्हें 2015 में भारत के ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी और उन्होंने उस दौरे में अपना टी-20 डेब्यू किया था। इस मैच में सैमसन ने सिर्फ 19 रन बनाए थे और यह उनका पहला और आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच साबित हुआ हुआ क्यूंकि दोबारा उन्हें कभी भारतीय टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला।
अब जब ऋषभ पंत ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है तो ऐसे में सैमसन के लिए वापसी करना और भी मुश्किल हो गया है।